मोतिहारी, जून 19 -- मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने 9 दिन पूर्व अपहृत एक नाबालिग लड़की को पटना एयरपोर्ट से बरामद कर अपहरणकार्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता बड़ा कोइलहरा ग्राम का बबलू कुमार है। उसने 9 जून को एक गांव की लड़की का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। गिरफ्तार अपहरणकर्ता को बुधवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है। इस मामले में गड़हिया बाजार थाना में एफआईआर दर्ज है। वहीं अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल व 164 का बयान कराने के लिए न्यायालय में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...