बगहा, जुलाई 23 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज में अपने नाना के घर से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने तीन माह बाद बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मझौलिया थाना क्षेत्र के रत्नमाला गांव निवासी विशाल राज है। दोनों को गुजरात और महाराष्ट्र के बार्डर से पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि बरामद लड़की नाबालिग है। उसे मेडिकल जांच व बयान के लिए बेतिया भेजा गया है। लड़की के बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि विगत 24 मार्च को नाबालिग के नाना ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें विशाल राज को आरोपित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...