बगहा, दिसम्बर 12 -- सिकटा। बलथर थाने के सीमावर्ती गांव भौंरा में पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी के अपहरण मामले में फरार अपहर्ता के घर पर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस गाजे-बाजे के साथ अपहर्ता सीमावर्ती गांव भौंरा निवासी विनोद पटेल के पुत्र नीरज कुमार(21) के दरवाजे पर पहुंचकर उसके मेन गेट पर थानाध्यक्ष लालदेव दास सदल-बल इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि यह घटना के आठ महीनों से घर छोड़कर आरोपी फरार है। घर से कारतूस व शराब जब्त,गृहस्वामी धराया मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने परसा गांव से घर में छुपा कर रखे गए कारतूस जब्त करते हुए गृहस्वामी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि गुरुवार की रात में सूचना मिली कि परसा गांव निवासी जुल्फिकार शेख के घर में अवैध रूप से कारतूस रखा हुआ है। सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। ...