देवरिया, अगस्त 19 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी के मामले में भटनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। हालांकि किशोरी जुलाई माह में ही बरामद कर ली गई थी। खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को शादी का झांसा देकर बीरगुन गुप्ता निवासी धरहरा थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। मामले की विवेचना इन दिनों भटनी पुलिस कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...