मऊ, जनवरी 31 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। अपहरण सहित विभिन्न गंभीर मामलों में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मझवारा बाजार के इंदारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, कोतवाली के उपनिरीक्षक अतीक अहमद हमराही सिपाहियों के साथ शनिवार की सुबह मझवारा बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अपहरण सहित विभिन्न मामलों में वांछित और पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी अभिषेक वर्मा निवासी खरसड़ा अजीजपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया मझवारा बाजार स्थित इंदारा मोड़ पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है...