समस्तीपुर, मई 15 -- चकमेहसी। एसआई रामनाथ राय, एसआई रामनारायण महतो व एएसआई संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में वैशाली जिले के हरलोचनपुर थाना पुलिस के सहयोग से हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के नवाचक बखोटोला के वार्ड 8 कसाई टोला से महिला का अपहरण करने मामले के तीन आरोपी को उसके घर से दबोचा लिया।गिरफ्तार आरोपी में वैशाली जिला के हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के नवाचक बखोटोला के वार्ड 8 कसाई टोला का मोइम मिया उर्फ मो. इलयास मिया , अबास मिया उर्फ मो. अबास मिया और गुलाब मियां उर्फ मो.गुलाब मियां शामिल है।थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की गिरफ्तार तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...