मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- पीपराकोठी। जीवधारा में एक व्यवसायी की पुत्री के अपहरण में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में पीड़ित पिता के आवेदन पर जीवधारा के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपितों में प्रेम राम, उमेश राम, उमेश राम की पत्नी तथा संदीप राम शामिल हैं। पीड़ित व्यवसायी मूल रूप से कल्याणपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। बीते करीब पांच वर्षों से जीवधारा गांव में अपने पूरे परिवार के साथ रहकर व्यवसाय कर रहा है। उसने बताया कि उसकी पुत्री संध्या समय करीब सात बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। देर रात तक पुत्री के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, किंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। अगले दिन जब वह थाना में आवेदन देने के लिए जा रहा थ...