मेरठ, मई 5 -- मेरठ। अपहरण के मामले में जेल भेजा गया आरोपी अब पीड़ित महिला पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद एक और मुकदमा आरोपी व उसकी महिला मित्र के खिलाफ दर्ज किया गया है। मेडिकल थाना क्षेत्र से एक युवती करीब नौ महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। कुछ माह पहले ही युवती की शादी हुई थी। पिता ने छानबीन की तो पता चला कि गैर पक्ष का युवक बेटी को अगवा कर ले गया है। मुकदमा दर्ज हुआ व पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी आसिफ को जेल भेज दिया। अब इस मामले में आसिफ पीड़िता पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहा है और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। यही नहीं, आसिफ अपनी एक महिला मित्र की मदद से फर्जी सोशल मीडिया आईडी तैयार कर युवती की आपत्तिजनक फोटो और स्क्रीन शॉट उसके पति को ...