हाजीपुर, मई 25 -- लालगंज। संवाद सूत्र करतांहा जगदीशपुर गांव के राजीव कुमार सिंह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी को शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला करतांहा थाना में दर्ज कराया हैं। उन्होने इस मामले में चार-पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि बीते 20 मई की रात करीब 09 बजे उनकी बेटी मुस्कान कुमारी घर मे खाना खाकर सो गई थी। 21 मई की सुबह करीब 04 बजे वह घर मे नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो आसपास के लोगों से पूछा। लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी स्व.बिरजू साह का बेटा दीपक कुमार शादी की नीयत से अपहरण कर ले गया है। इस संबंध में करतांहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया की दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...