दरभंगा, अप्रैल 27 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने का मामला थाना में पूर्व में दर्ज कराया गया था। जिस मामले में नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले में जब लड़की के साथ दोनों आरोपी को पकड़ा गया है तब जाके मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। साथ ही दोनों की समलैंगिक प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने नाबालिक लड़की सहित दोनों आरोपी को कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही झझरा के जगदेव मांझी के पुत्र कृष्ण कुमार मांझी व कृष्ण कुमार मांझी की पत्नी कृति कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व में ही स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया था। घटना 6 अप्रैल की सुबह की बतायी गई थी। इस संबंध में अपहृता के पिता ने स्...