हाजीपुर, सितम्बर 22 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना ने शादी शुदा महिला एवं उसके बच्चे के अपहरण के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव के योगेंद्र राम ने 27 जुलाई को लालगंज थाना पर यूसुफपुर गांव के अरुण सिंह के विरुद्ध आवेदन दिया था। आवेदन में लिखा हैं कि अरुण सिंह ने उसकी पत्नी काजल कुमारी को काम दिलाने के लिए मलंग चौक स्थित अपने क्लीनिक पर बुलाया था। जिसके बाद से उसके पत्नी काजल कुमारी तथा दो वर्षीय पुत्री एवं पांच वर्षीय पुत्र गायब है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपित के तलाश में थी। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...