छपरा, अप्रैल 20 -- पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में घटना के लगभग दो सप्ताह के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज प्रखंड के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में ग्रामण रविवार को अहले सुबह सतजोड़ा बाजार पर पहुंचे व मुख्य सड़कों को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने बाजार की सभी मुख्य सड़कों पर आगजनी कर बाधित कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही वाईपीएल संयोजक व तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह सतजोड़ा बाजार पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पुलिस की लापरवाही ने सुरेश सिंह की जान ले ली । अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो सुरेश सिंह की जान बचायी जा सकती थी । इस बीच सूचना पाकर...