प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- प्रतापगढ़। शहर कोतवाल नीरज श्रीवास्तव ने भुपियामऊ के पास से 17 दिसंबर 2023 को युवक का अपहरण करने के आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लखनऊ के आशियाना एलडीए कॉलोनी में रहने वाले आजमगढ़ खैरुद्दीनपुर के सत्यम तिवारी, जामताली दिलीपपुर के धीरज कुमार शर्मा, कंधई नरसिंहपुर के चंदन यादव, देहात कोतवाली पटखौली टेउंगा रंजीज यादव और खदेरुआपुर सिटी के मो. असगर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...