हरदोई, मई 24 -- पाली। फिरौती के लिए अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले में फर्रुखाबाद निवासी पीड़ित ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराकर तीन लोगों पर मारपीट करने, रुपये छीनने और अपहरण कर रुपये मांगने का आरोप लगाया था। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। मुख्य आरोपी अनूप सिंह के पिता सहज सिंह का नाम प्रकाश में आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अनूप व अर्जित को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के पास से दबोचा गया। अनूप ने बताया कि तीन माह पहले उसने मोनू तिवारी और अर्जित सिंह को 25- 25 हजार दिए थे। अनूप मोनू से रुपये की मांग कर रहा थी। मोनू द्वारा रुपये न चुकाने पर अनूप ने उसे बस से उतार लिया। उसके पास से 28 हजार ले लिया। दस हजार मोनू की बहन से अनूप ने अपने खाते में डलवा लिए। ...