बरेली, नवम्बर 24 -- फतेहगंज पूर्वी। एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के मुताबिक 16 नवंबर की रात उसकी बहन अचानक लापता हो गई। तलाश करने पर पता चला कि गांव का यूसुफ उसे बहलाकर ले गया है। यूसुफ के परिजनों से बात की तो पहले वह लोग लड़की को लौटाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन कुछ दिन बाद साफ मना कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...