गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- मोदीनगरÜ। भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी घर में रखे चार लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी की रहने वाले एक युवती ने अपने भतीजे से उसकी पुत्री की दोस्ती करा दी थी। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उनकी पुत्री घर में रखे चार लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...