गोरखपुर, फरवरी 17 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में युवती के अपहरण के आरोपी चंदन राय के घर पहुंचकर पुलिस ने सोमवार को नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा करने के दौरान पुलिस ने गांववासियों से अपील की कि आरोपी कहीं दिखे तो पुलिस को सूचित किया जाए। दरअसल, थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती का अपहरण 9 जनवरी 2025 को देवरिया गांव के चंदन राय पुत्र रामा प्रसाद द्वारा किया गया था, जिसके बाद युवती की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था । तभी से हरपुर बुदहट पुलिस युवती और अपहरणकर्ता की तलाश में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...