लखनऊ, जून 23 -- बंथरा के लोनहा से रविवार को वैन सवारों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। इस सूचना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। छानबीन करने पर पता चला कि युवक अपनी मर्जी से गया है। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि बिहार निवासी मोलहे राम मजदूर है। वह भटगांव निवासी सुभाष यादव के घर काम करता है। इससे पहले मोलहे दूसरी जगह काम करता था। रविवार को मजदूर काम कर रहा था। इस बीच वैन सवार लोग आए और मोलहे को साथ लेकर चले गए। इसके बाद ही सुभाष ने अपहरण की सूचना दी। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि मोलहे अपनी मर्जी से पुराने मालिक के साथ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...