मधुबनी, मार्च 16 -- बाबूबरही । एक 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण की शिकायत को लेकर परिजन ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है। अपहृत हुई बच्ची गांव की अन्य बच्चियों के साथ खोजपुर मंदिर में पूजा करने गई थी। घर वापसी के दौरान रास्ते में अज्ञात बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया। बाइक पर दो लोग सवार थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल रहा। जनवरी माह से अब तक आधे दर्जन बच्ची को भगाने की घटना घट चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...