लखनऊ, अगस्त 31 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा में शनिवार देर शाम एक नशेड़ी की फर्जी कॉल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डॉयल 112 नंबर पर कॉल कर एक व्यक्ति ने खुद को मोनू तिवारी बताया। उसने कहा कि बंथरा के सराय शहजादी निवासी दिनेश गौतम ने 3 मार्च को उसके 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की दो टीमें तुरंत कटी बगिया पहुंचीं। टीमें कॉलर की बताई गई लोकेशन पर पहुंचीं, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने कई बार फोन किया, लेकिन कॉलर ने कोई जवाब नहीं दिया। बंथरा थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ने जांच में पाया कि सूचना देने वाला एक नशेड़ी है। वह पहले भी कई बार इस तरह की झूठी सूचनाएं दे चुका है। उसका असली नाम मोनू तिवारी नहीं है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और पकड़े जाने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।...