कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- राजस्थान के धौलपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी व बेटे के अपहरण होने व फिरौती मांगने का फर्जी आरोप लगाया था। पुलिस सक्रिय हुई। महिला व उसके बेटे को पुलिस ने करारी से बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। राजस्थान के धौलपुर निवासी मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे व पत्नी के अपहरण होने के साथ ही फिरौती मांगने का वीडियो वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मनोज की पत्नी की मौसी का बेटा करारी के अर्का में रहता है। मनोज की पत्नी बिना बताए अपने बेटे के साथ राजकरन के यहां आ गई थी। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि अपहरण का आरोप झूठा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...