अलीगढ़, अगस्त 7 -- अपहरण की आशंका पर पुलिस हलकान n पिता के दोस्त के घर चली गई थी बच्ची n बच्ची को ढूढ़ रहे थे परिजन, रास्ते में घर लौटती मिली मडराक, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम एसी पला में बच्ची के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए गोंडा, इगलास, मडराक व डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश शुरू कर दी। परिजनों को शक था कि बच्ची गायब नहीं हुई है, कोई अपहरण कर ले गया है। आनन-फानन में पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। मूलरूप से मडराक थाना क्षेत्र के सन्नी कुमार पुत्र शिव कुमार के परिवार में पत्नी पूजा देवी दो लड़के प्रांशु (10 वर्ष), अंशुल (5 वर्ष) लड़की कुमारी रंजन (14), मोहिनी (12), राधिका (8) है। पिता एक किसान है। मंगलवार की शाम को चौथे नंबर की बेटी अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों को यह अंदेशा था की बेटी का कोई अपहरण क...