रुडकी, जनवरी 16 -- कलियर। पिरान कलियर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कलियर और मंगलौर निवासी कुछ युवकों पर कार में डालकर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर के जवांईखेड़ा निवासी रज्जाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार करीब 10 बजे अपनी ठेली पर जा रहा था। तभी गंगनहर के पुराने पुल के पास घात लगाकर बैठे कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज कर जबरन एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की कार में उसे डाल लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। उसके बाद उसे दरगाह अब्दाल शाह के पास एक कालोनी के चौराहे की ओर ले जाने लगे। कार धीमी गति से हुई तो उसने किसी तरह से हाथ पैर खोलकर कार से उतरकर भागा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...