बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बा में एक आवासीय कैंपस में गुरुवार रात एक युवती के अपहरण का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बा में एक आवासीय कैंपस एक युवती अपनी मां के साथ रहती है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे वह गली में कुत्तों को रोटियां खिला रही थी। इसी दौरान, ग्राम भूहेरा निवासी पप्पू पहले से घात लगाए बैठा था और उस पर अचानक हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, पप्पू ने उसका मुंह दबाकर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ा लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लग...