पीलीभीत, जून 29 -- थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम तकिया निवासी अजयप्रकाश ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि 27 जून को सुबह सात बजे उसकी 10 वर्षीय पुत्री गांव की अन्य बच्चों के साथ कोचिंग पढकर घर लौट रही थी। इस दौरान कोचिंग सेंटर से 100 कदम की दूरी पर सडक किनारे खडी कार में सवार युवक ने उसकी बच्ची को टॉफी और रुपये देने के बहाने अपहरण का प्रयास किया। किसी तरह उसकी पुत्री ने वहां से भागकर घर आकर परिजनों को जानकारी दी। एसपी ने गजरौला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...