बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। नाबालिक का अपहरण करने के आरोपी को श्रीदत्तगंज थाने की पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि श्री दत्त गंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार को ग्राम जीत नगर नई बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद के ऊपर उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था ।थाने की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार को श्री दत्त गंज थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रामधारी सिंह दिनकर ने थाने के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ खलीलाबाद पुल के पास से जीत नगर नई बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...