गंगापार, सितम्बर 11 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बढईया तिराहा से अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बीते छह अगस्त को हंडिया थाना क्षेत्र के आसेपुर गांव निवासी 36 वर्षीय अजय वर्मा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी अजय के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...