प्रयागराज, नवम्बर 27 -- खुल्दाबाद पुलिस ने अपहरण के आरोपी अमित केसरवानी निवासी कादिलपुर थाना एयरपोर्ट को बुधवार को खुसरोबाग गेट के पास से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद कर लिया। अमित पर अपने ही गांव की एक युवती का अपहरण करने का आरोप था। युवती 26 अक्तूबर को खुसरोबाग के पास से लापता हो गई थी। वह अपने मंगेतर के साथ खरीदारी कर लौटी थी। आगामी फरवरी माह में उसकी शादी होनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...