अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र से किशोरी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी प्रान्त के रहने वाले जायरीन को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को भी बरामद कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद आरोप की धाराओं की बढ़ोत्तरी भी होगी। मामला सप्ताह भर पूर्व का है। स्थानीय थाना क्षेत्र से बीते पांच नवम्बर को किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद बिहार प्रान्त के जयनगर मधुबनी निवासी जायरीन मोहम्मद आफताब पुत्र साहबेजान के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने आरोपी आफताब को मुखबिर की सूचना पर डोडों तिराहे से गिरफ्तार कर किशोरी को भी बरामद किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आर...