दरभंगा, नवम्बर 28 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर नाबालिग लड़की के अपहरण के नामजद अभियुक्त एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की को न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया की गई है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर पीड़िता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आठ लोगों को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इसी मामले में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...