हाजीपुर, मई 1 -- चेहराकलां,संसू। कटहरा थाने की पुलिस ने एक लड़की अपहरण कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। जिसमें रूसुलपुर गंगटी गांव के पवन एवं गोनी राय शामिल है। बताया गया है कि करीब एक माह पूर्व चेहराकलां चौक कोचिंग पढ़ने गई एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो जाने का मामला सामने आया था। मामले में रूसुलपुर गंगटी गांव से अपह्रता के चाचा के बयान पर बगलगीर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लड़की बरामदगी की ओर कार्रवाई शुरू की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...