बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। युवती को नशा देकर कार में अपहरण कर लिया और पीलीभीत ले जाकर हत्या की धमकी देकर जबरन निकाह किया। इस मामले में थाना प्रेमनगर में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किला क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसने इसी वर्ष बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुछ दिन पूर्व पीलीभीत के सैफ शम्सी उर्फ शाना नाम के युवक का फोन आया और उसने बहलाना शुरू कर दिया। 21 जून को सैफ ने उन्हें फोन करके कोहाड़ापीर बुलाया और कहा कि अपने परिचित की कंपनी में नौकरी लगवा देगा। वह पहुंची तो सैफ एक कार के पास ले गया और मुंह पर रूमाल डालकर बेहोश करके कार में डाल लिया। उनका मोबाइल भी छीन लिया। होश आया तो वह पीलीभीत के एक कमरे में बंद थी। इसके बाद सैफ शम्सी, उसकी मां, बहन जुलेखा, बहनोई भूरा, बड़ा भाई, बड़े मामू व बहनोई ...