सीतापुर, जुलाई 3 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही युवक का अपहरण किया। बातचीत के बहाने शारदा सहायक नहर के करीब ले गए और उसमें धक्का दे दिया। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक का शव तलाश रही है। मामले में पुलिस ने दो युवकों को जेल भेज भेजते हुए घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि महमूदाबाद के चुनका के रजनीश (25) पुत्र राम प्रसाद यादव 23 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजन लगातार रिश्तेदारियों के साथ अन्य संभावित स्थानों पर उन्हें तलाश कर रहे थे। काफी तलाश के बाद भी पता न चलने पर लापता युवक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ बेटे का अपहरण कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में केस दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रामपुरक...