मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- छात्रा के अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को छपार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में गुरुवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने छपार थाने पर हंगामा भी किया था। हंगामे के बाद छपार पुलिस हरकत में आई। दो माह पुर्व छात्रा को गांव के ही एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर कॉलेज से लौटते वक्त अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के 20 दिन बाद भी जब छपार पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई। तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छपार थाने पर धरना प्रदर्शन किया था। छपार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो दिन का समय दिया था। इसके बाद छपार पुलिस हरकत में आई और अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी आरोपी निशांत निवासी सिसोना को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर जेल...