लखनऊ, दिसम्बर 12 -- दखिना गांव के किसान शिव प्रकाश उर्फ कबीर हत्याकांड में पुलिस ने छठवें आरोपी दिलीप रावत को गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी डीलर सुजीत श्रीवास्तव सहित पांच आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल चुकी है। किसान कबीर 15 नवंबर से लापता था। बाद में पता चला कि 16 नवंबर को कबीर का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्नाव के बीघापुर में कबीर का अधजला शव मिला था। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को ब्राह्मण टोला, थाना नगराम निवासी दिलीप रावत को देवी खेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिलीप ने स्वीकार किया कि 15 नवंबर की शाम उसने ही कबीर को लालपुर टाबर के पास धोखे से बुलाया था। वहां दो कारों में मौजूद सुजीत और उसके साथियों ने कबीर को जबरन कार में बैठा लिया। सुदौली मोड़ से होकर आरोपी उसे लालगंज-डलमऊ ले गए, जहां...