जौनपुर, नवम्बर 28 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के अपहरण के मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक किशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे बीबीगंज चौकी क्षेत्र के लतीफपुर तिराहा के समीप से गिरफ्तार किया गया। वांछित विधि उल्लंघनकारी बालक को भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2)123 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में चालान भेजा गया है। इस दौरान टीम में कोतवाली निरीक्षक निरीक्षक किरन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राम विलास कांस्टेबल हिमांशु सिंह ने गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...