प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की किशोरी को अगवाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अंतू थाना क्षेत्र के ही आशापुर भाटन गांव का रहने वाला शुभम मिश्र है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उधर अंतू थाने के एसआई प्रभात वर्मा ने भी एक किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में नाबालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी को बाल न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...