दरभंगा, जनवरी 13 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने सूरत में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत बालिका को भी उसके कब्जे से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार अपहृत बालिका को मंगलवार को यहां कोर्ट में पेश किया गया। वहां बीएनएसएस की धारा 183 के तहत बयान कलमबद्ध कर उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। अपहरणकर्ता बासुकी मुखिया को न्यायायिक हिरासत में बेनीपुर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...