देवरिया, दिसम्बर 10 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार थाना क्षेत्र के पिपराडीह के समीप स्थित ईंट भट्ठे पर 17 माह पहले पीट-पीट कर हुई राहुल प्रसाद की हत्या का लार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। राहुल की हत्या केवल अपशब्द बोलने के चलते हुई थी। पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त कार की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस लाइन सभागार में घटना का पर्दाफाश करते हुए एएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई 2024 को लार थाना क्षेत्र के भुड़सरी निवासी राहुल प्रसाद का शव बरडीहा दलपत के रघुबीर बाबा स्थान से बरामद किया गया था। गर्दन व अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले थे। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर...