मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। चुनार में कालका मेल से गंगा स्नान के लिए जा रही छह श्रद्धालुओं की कटकर मौत हो जाने पर अप लाइन पर आधे घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वहीं हावड़ा-मुम्बई मेल को करीब 25 मिनट कैलहट रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कत हुई। वहीं रेलवे ट्रैक पर से मृतकों का शव हटाए जाने के बाद 9.55 पर अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरु करा दिया गया। चुनार में रेलवे ट्रैक पार कर रही छह महिला श्रद्धालुओं की कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गई। रेल कर्मियों के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार करीब 180 किमी प्रति घंटा होने के कारण मृतकों के शव चिथड़े में तब्दील हो गए थे। मृत महिलाओं का शव घटना स्थल से करीब दो सौ मीटर आगे पहुंच गया था। ट्रेन के चालक की सूचना पर चुनार के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल...