सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा। कलेक्ट्रेट में अपर समाहर्ता विभागीय जांच पद पर गणेश कुमार ने योगदान दिया है। वे इससे पहले मोतिहारी में जिला भूअर्जन पदाधिकारी पद पर कार्यरत थे। अपर समाहर्ता विभागीय जांच पद पर योगदान देने के बाद वे डीएम दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता निशांत, जिला स्थापना उप समाहर्ता अभिनय भास्कर सहित अन्य अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा कि विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...