प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। भारत सरकार के अपर सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग रमाशंकर सिन्हा शुक्रवार को प्रयागराज आए। उन्होंने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (पराग डेयरी) का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पराग डेयरी के महाप्रबंधक डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने अपर सचिव व अन्य अधिकारियों को पराग डेयरी में स्थापित दुग्धशाला संयंत्र का निरीक्षण कराया। दुग्धशाला परिसर की हाइजेनिक व्यवस्था, साफ-सफाई, पर्यावरण (हरियाली) आदि को भी देखा। भ्रमण के समय अपर सचिव के साथ अपर निदेशक, पशुपालन, प्रयागराज मंडल, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज एवं पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम प्रयागराज भी उपस्थित रहे। इस दौरान अफसरों ने एक-एक आम का पौधा भी रोपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...