हाजीपुर, अगस्त 20 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सिविल कोर्ट के अपर लोक अभियोजक शब्द कुमार की बुधवार की शाम दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें नगर के जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाए। कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई। हार्टअटैक से निधन की खबर पर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता निजी नर्सिंग होम पहुंचे। लोक अभियोजन श्याम बाबू राय, पूर्व लोक अभियोजक वीरेन्द्र नारायण सिंह, अपर लोक अभियोजक ख्वाजा अहमद खां, विधिज्ञ संघ के सचिव राज कुमार सिंह, विधिज्ञ संघ के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार दिवाकर, अमरेश कुमार, अधिवक्ता एवं भाजपा नेता हरेश कुमार, अधिवक्ता सुजीत कुमार, अधिवक्ता लिपिक मो. रमजान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता अंतिम दर्शन के लिए नर्सिंग होम पहुंचे। निधन की खबर से अधिवक्ता जगत शोकाकुल र...