पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला पंचायत के ई-निविदा में गड़बड़ी प्रकरण की जांच एक समिति स्तर से की जा रही है। समिति को अपर मुख्य अधिकारी ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं। इस वजह से ई-निविदा की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। जिला पंचायत में 95 कार्य के लिए ई-निविदा मांगी गई थी। इस निविदा की तकनीकी जांच बिना सार्वजनिक खोल दिया गया। इस मामले में जिला पंचायत के ठेकेदारों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के समक्ष उपस्थित होकर पूरे मामले की समिति से जांच कराए जाने की मांग की। इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। इस मामले में डीएम ने सीडीओ समेत कई अफसरों की जांच समिति बना दी थी। इस समिति को गुणवत्तापरक जांच के निर्देश दिए थे। पिछले दिनों जिला पंचायत के ठेकेदारों ने सीडीओ के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे। जांच समिति ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से...