श्रावस्ती, जुलाई 14 -- श्रावस्ती। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष भारतीय का स्थानांतर दूसरे जिले के लिए हो गया है। इसलिए सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में नवागंतुक अपर मुख्य अधिकारी राम निहोर प्रसाद का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अवर अभियंता आदित्य प्रसाद सोनी, अभियंता अर्जुन पटेल, लेखाकार राजपति मौर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...