रुद्रपुर, मई 3 -- सितारगंज। किसानों ने बैगुल जलाशय से निकलने वाली अपर बैगुल फीडर में छोड़े गए पानी को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र जुवांठा, सिंचाई विभाग के ईई आनंद सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को दिए ज्ञापन में गांव नकटपुरा, सरकड़ा, हल्दुआ, साबेपुर और बिथा अकबर के किसानों ने बताया कि गांव से बैगुल जलाशय की अपर बैगुल फीडर निकलती है। इन दिनों विभाग ने उसमें पानी छोड़ा है। उनकी मांग है कि छोड़े गए पानी को रोक लिया जाए, ताकि भीषण गर्मी में उनकी धान की फसल को पानी मिल सके। फसल की बुवाई के समय उन्हें पानी की आवश्यकता होती है। यदि अभी पानी नहीं रोका गया तो बुवाई के समय उन्हें पानी की कमी हो जाएगी। यहां चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, विक्रम सिंह, रंजीत सिंह, परमन सिंह, यमीन, सरफराज सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...