कानपुर, जून 11 -- कानपुर। अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव ने बुधवार सुबह फीटा पदाधिकारियों के साथ फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उद्योग बंधु में फजलगंज में नगर निगम संबंधी समस्याएं सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने निस्तारण के निर्देश दिए थे। फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल ने क्षेत्र में जमा कूड़े का ढेर, नालों में जमा सिल्ट व जलभराव की समस्याएं और उखड़ी सड़कें दिखाईं। चोक सीवर लाइन के स्थान पर नई सीवर लाइन बिछाने की मांग की। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बीते एक सप्ताह में क्षेत्र में कई काम कराए गए हैं। जहां समस्याएं रह गईं हैं उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। कई जगह धूल-मिट्टी देखते हुए जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को एक दिन का व्रत सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...