आगरा, जून 11 -- अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे। उन्होंने अधिकारी को पार्किंग की बदहाली, ऊंची सीमेंटेड रोड बनने से साइड रोड एवं दुकानों में बारिश से होने वाले जलभराव और नुकसान के बारे में बताया। रेलवे लाइन के किनारे रोड की स्थिति दिखाई। उनको टीपी नगर से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन दिया। अधिकारी ने इस क्षेत्र की कार्ययोजना बनाने के लिए आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरान देवेंद्र गुप्ता, सुखदेव कालरा, सुरेश कर्दम, संजीव सागर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...