गंगापार, नवम्बर 6 -- गुरुवार दोपहर कामता प्रसाद लॉ कॉलेज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक शिविर फूलपुर तहसील के माधोपुर गांव में ग्राम प्रधान निशा देवी के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम रहे। विशिष्ट अथिति फूलपुर तहसीलदार सुरेश चंद्र भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों की विभिन्न समस्यायों को सुना गया और उसे निस्तारण का भरोसा दिलाया। अपर जिला जज दिनेश कुमार गौतम ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि शिविर के माध्यम से गावों में छोटे छोटे समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...