मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- मंगलवार को अप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओपी सिंह ने क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया, उन्होंने किसानों को फसल सुरक्षा के लिए जागरूक किया। गन्ना आयुक्त पहले खेडी तगान में अशोक प्रधान के खेत पर पहुंचे जहां पर उन्होंने गन्ने की बुवाई का निरीक्षण किया, इसके अलावा आयुक्त ने पाइरिला कीट से बचाव के लिए सुझाव दिया। ग़ालिबपुर, गागधाडी, याहिया पुर,बहापुर, अहरोड़ा आदि गांव में किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने शहर फसली खेती ब्याज गन्ना, गोभी गन्ना, फ्रेंच बीन गन्ना और टमाटर गन्ना का निरीक्षण किया। अपर महाप्रबंधक गन्ना ऐ के सिंह ने ने किसानों को फसलों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...